Thursday, October 23, 2025
More

    अंडर-11 प्राइज मनी सब जूनियर उत्तर प्रदेश बैडमिंटन चैम्पियनशिप में 250 खिलाड़ी लेंगे भाग

    लखनऊ। गोमती नगर स्थित बीबीडी बैडमिंटन अकादमी के बैडमिंटन हॉल में 11 जुलाई से अंडर-11 उत्तर प्रदेश मिनी सब जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप (1 लाख रू0 धनराशि) प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

    लखनऊ जिला बैडमिंटन संघ के सचिव अनिल ध्यानी के अनुसार इस चैंपियनशिप मे प्रवेश के सबसे कम उम्र 11 वर्ष के बालक/बालिका, एकल, युगल स्पर्धा मे करीब 225-250 खिलाड़ी भाग ले रहे है, इस चैम्पियनशिप के आधार पर उत्तर प्रदेश टीम का चयन होगा जो सितम्बर माह में राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप महाराष्ट्र के पुणे में भाग लेंगे।

    इसमें एक लाख रुपये  नगद धनराशि होगी जो क्वार्टर फाईनल से खिलाड़ियों में बांटी जायेगी। इसमें प्रथम वरीयता प्राप्त बालक- वेदान्त विहान (मेरठ) व बालिका अभाग्या दीक्षित (आगरा) होगी अन्य खिलाड़ी 11 वर्ष पार कर गये है। इस चैम्पियनशिप का उद्घाटन के मुख्य अतिथि विश्व चैम्पियन सुहास एलवाई (आईएएस), सचिव खेल, उत्तर प्रदेश सरकार व अति विशिष्ट अतिथि द्रोणार्चार्य/पद्मश्री राष्ट्रीय प्रशिक्षक गौरव खन्ना, सचिव उप्र डा सुधर्मा सिंह संरक्षक, ऐडवोकेट आलोक सरन, 11ः00 बजे करेगें।

    पुरस्कार वितरण 12 को शाम 4 बजे डा. नवनीत सहगल, (चेयरमैन प्रसार भारती), डा. वन्दना सहगल, डा. सुधर्मा सिंह, सदस्य शमशी, अरूण कुमार कक्कड़ करेगें। प्रतियोगिता सुबह 09ः30 बजे से प्रारम्भ हो जायेगें। इस प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अंतरराष्ट्रीय रेफरी रविंद्र चौहान होंगें। सभी खिलाडी सुबह 9 बजे अपनी-अपनी उपस्थिति हॉल के उत्तरी गेट  पर डा. योगेश शेट्टी, अभिजीत यादव के द्वारा करवायेगें।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular