Friday, July 18, 2025
More

    अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर 250 छात्रों को ’’यूपी देखो यात्रा’’ पर भेजा जायेग

    27 सितम्बर को दो दिवसीय भ्रमण पर 10 बसों से 10 जनपदों में भेजा जायेगा

    लखनऊ। युवाओं को पर्यटन से जोड़कर पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 250 छात्र-छात्राओं को यूपी देखो यात्रा के अंतर्गत पर्यटन स्थलों के दो दिवसीय भ्रमण पर अयोध्या, काशी, मथुरा, चित्रकूट समेत 10 जिलों को रवाना किया जायेगा। अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  27 सितम्बर को अपने आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में 10 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

    यह भी पड़े- 18 ट्रेड्स से जुड़े ‘विश्वकर्मा’का कौशल निखारेगा कौशल विकास मिशन

    युवाओं को पर्यटन में दिया जायेगा बढ़ावा-जयवीर सिंह

    यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि उ0प्र0 में बड़ी संख्या में युवाओं की पूंजी है। इनकी क्षमता एवं सामर्थ्य को पर्यटन गतिविधियों में सहभागिता कर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। राज्य सरकार युवाओं को केन्द्रित कर विभिन्न कार्यक्रम तैयार कर रही है। इसके तहत युवा क्लबों का गठन किया गया है। जिसके तहत स्कूल और कालेजों के छात्रों को जोड़ा गया है।

    यह भी पड़े- उत्तर प्रदेश गरीबों को 66 हज़ार करोड़ का ऋण देने वाला देश का पहला राज्य बना

    युवा पर्यटन क्लब का गठन

    श्री सिंह ने बताया कि युवाओं की पर्यटन गतिविधियों में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश के सभी जनपदों में युवा पर्यटन क्लब का गठन किया गया है। छात्रों को इन क्लबों की सदस्यता प्रदान की गयी है। पर्यटन विभाग द्वारा समय-समय पर छात्रों को पर्यटन गतिविधियों में शामिल किया जाता है। इसी क्रम में अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर लखनऊ के 10 युवा पर्यटन क्लबों के 250 युवाओं को दो दिवसीय भ्रमण के लिए चुना गया है। पर्यटन मंत्री ने बताया कि उ0प्र0 में धार्मिक पर्यटन की असीमित संभावनायें है। हर वर्ष घरेलू एवं विदेशी पर्यटकों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। इसको दृष्टिगत रखते हुए युवाओं को इन धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण पर भेजे जाने का निर्णय लिया गया है।

    यह भी पड़े- गोरखपुर एवं अलीगढ़ में स्टेट इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट की होगी स्थापना

    मुख्यमंत्री अपने आवास से  दिखायेगे हरी झंडी

    श्री सिंह ने बताया कि इन छात्रों का समूह विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेगा। इस दो दिवसीय भ्रमण के दौरान छात्रों को खाने-पीने आदि की व्यवस्था पर्यटन विभाग द्वारा की जायेगी। ठहराव के स्थल पर छात्रों को डाक्यूमेन्ट्री फिल्में दिखाई जायेगी ताकि युवा पीढ़ी प्रदेश के पर्यटन के खजाने से रूबरू हो सके। मुख्यमंत्री आवास पर 27 सितम्बर  को आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत सुबह 09ः00 बजे होगी। इस अवसर पर युवा पर्यटन क्लब पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया जायेगा। युवाओं को पर्यटन क्लब पर आधारित डाक्यूमेन्ट्री दिखाई जायेगी।

    यह भी पड़े- जल परिवहन से रोजगार को गति देगा अत्याधुनिक जटायू व पुष्पक क्रूज बोट

    युवा बनाये अपना भविष्य

    युवाओं के समूह को पर्यटन की विभिन्न गतिविधियों से परिचित कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि युवाओं का प्रदेश में यह भ्रमण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उपयोगी होगा। उन्हें मनोरंजन के साथ अपनी सांस्कृतिक, धार्मिक तथा प्राकृतिक विरासत को जानने का अवसर प्राप्त होगा। पर्यटन के क्षेत्र में जो युवा अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। उन्हें प्रेरणा प्राप्त होगी। इन सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री ने यूपी देखो यात्रा का कार्यक्रम बनाये जाने के निर्देश दिये हैं। इस अवसर पर प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम समेत पर्यटन विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular