R-wallet द्वारा टिकट बुक करने की प्रक्रिया
लखनऊ। डिजिटलीकरण की दिशा मे रेलवे के कदम लगातार बढ़ते जा रहे है। बेहतर यात्री सेवा और डिजिटलीकरण की दिशा मे रेलवे द्वारा निरंतर प्रयास जारी है।
यह भी पड़े-पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निवेशकों को मिलेगी लीज पर भूमि इसी क्रम मे रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए R-wallet द्वारा टिकट बुक करने की प्रक्रिया का निरंतर प्रचार प्रसार किया जा रहा है l R-wallet के द्वारा टिकट बुक करने पर यात्री को 3% की बचत का लाभ भी प्राप्त
होगा एवं समय की बचत भी होगी l
यह भी पड़े-मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में फर्जीवाड़ा,आठ परएफआईआर
लखनऊ एवं वाराणसी स्टेशन
मण्डल के लखनऊ एवं वाराणसी स्टेशन पर डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से
एवं अन्य स्टेशनों पर इस प्रक्रिया का प्रचार प्रसार करते हुए अभियानों को आयोजित किया जा रहा है तथा रेल यात्रियों को इस विषय मे जागरूक किया जा रहा है l
यह भी पड़े-‘श्रीराम’ का नाम लेकर अयोध्या धाम में रखी विकास के ‘नए अध्याय’ की नींव
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उत्तर रेलवे रेखा शर्मा ने बताया की R-wallet द्वारा टिकट बुक करने की प्रक्रिया इस प्रकार है।
-एटीवीएम में आर-वॉलेट के माध्यम से टिकट बुकिंग के लिए यात्री यात्रा विवरण चुनें l
-यात्री द्वारा आर-वॉलेट के रूप में भुगतान मोड का चयन करें l
-एटीवीएम एप्लिकेशन यात्री को R-वॉलेट खाते के साथ UTS on Mobile ऐप मे पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करने की मांग करेगा l
-ATVM एप्लिकेशन UTS on Mobile डेटाबेस से मोबाइल नंबर को सत्यापित करेगा और यात्री के मोबाइल पर OTP प्राप्त होगा l
-ओटीपी के सत्यापन के बाद यात्री के आर-वॉलेट खाते से धनराशि का स्वत: भुगतान हो जाएगा और टिकट प्रिंट हो जाएगा l
-एक बार जब यात्री आर-वॉलेट के माध्यम से टिकट बुक करने के बाद यदि यात्री टिकट रद्द कर देता है, तो धनराशि वापस उसके आर-वॉलेट खाते में स्वत: वापस हो जाएगी l
-यात्री ATVM द्वारा यात्रा टिकट , प्लेटफॉर्म टिकट , सीजन टिकट का नवीनीकरण (renewal ऑफ़ season tickets) रेलवे काउन्टर पर बिना लंबी लाइन लगे ATVM पर प्राप्त कर सकते है l
यह भी पड़े-रामलला अब टेंट में नहीं रहेंगे : प्रधानमंत्री मोदी
UTS ऑन मोबाइल की विषय मे
उल्लेखनीय है कि मण्डल के लखनऊ स्टेशन पर वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा UTS ऑन मोबाइल की विषय मे निरंतर रेल यात्रियों को जागरूक करते हुए इस विषय मे संबंधित जानकारी प्रदान की जा रही है।