Thursday, October 23, 2025
More

    38वें राष्ट्रीय खेल: भव्य विदाई समारोह में यूपी दल की रवानगी, खिलाड़ियों में जोश

    • सीएम के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी ने झंडी दिखाकर यूपी के दल को किया रवाना

    लखनऊ। उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए उत्तर प्रदेश की टीमों की रवानगी शुक्रवार को भव्य विदाई समारोह के साथ शुरू हुई। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि और मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी ने ओलंपिक ध्वज दिखाकर प्रदेश के दल को रवाना किया।

    मुख्य अतिथि का स्वागत उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को किट वितरित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में खेलों को अभूतपूर्व सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।

    उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विराज सागर दास ने अपने शुभकामना संदेश में खिलाड़ियों से मेहनत और लगन के साथ खेलने की अपील की। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की प्रतिभा प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करेगी।

    मुख्य अतिथि और मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी ने ओलंपिक ध्वज दिखाकर प्रदेश के दल को रवाना किया।

    इस अवसर पर उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष डॉ. सैयद रफत जुबैर रिजवी, खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह, डिप्टी चीफ डि मिशन विनय कुमार सिंह, डॉ. सुधर्मा सिंह और लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अनिमेष सक्सेना भी उपस्थित रहे।

    38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए अब तक उत्तर प्रदेश की कलारीपयट्टू, ट्रायथलॉन, हैंडबॉल, बीच हैंडबॉल, योगासन, बास्केटबॉल, साइकिलिंग, तीरंदाजी और बॉक्सिंग टीमों को किट वितरित की जा चुकी है।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular