Wednesday, October 22, 2025
More

    47वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप बुधवार से, शिवानी बनीं यूपी टीम की कप्तान

    लखनऊ। लखनऊ में होने वाली 47वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप के सुचारू आयोजन के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है। हैंडबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के 50वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 26 से 30 मार्च, 2025 तक आयोजित इस चैंपियनशिप में प्रतिभाग के लिए उत्तर प्रदेश टीम का चयन मंगलवार को किया गया।

    चयनित टीम की घोषणा करते हुए उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि यूपी टीम का कप्तान लखनऊ की शिवानी को बनाया गया है जबकि वाराणसी की नैना उपकप्तान होंगी। टीम कोच लखनऊ के मो.तौहीद व मैनेजर वाराणसी की उपमा पाण्डेय बनाए गए है।

    इसी के साथ टीम में चयनित खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के आयोजन सचिव अमित पाण्डेय (सह सचिव, आयोजन समिति) ने किट प्रदान करते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

    उत्तर प्रदेश टीम में चयनित खिलाड़ी इस प्रकार हैं-
    शिवानी -कप्तान, सौम्या (लखनऊ), नैना- उपकप्तान, उषा प्रजापति, सुमन, रेशमा यादव, सताक्षी पटेल, शिवांगी पाण्डेय, प्रीति यादव (वाराणसी), अंशिका सिंह, चंदा (प्रयागराज), दिया, सरिता (अयोध्या), मुस्कान, अनन्या, वैष्णवी, (गोरखपुर), रितु (कानपुर), इस्मिता (बस्ती)।

    पहले दिन खेले जाएंगे 10 मैच
    47वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए मेजबान यूपी सहित विभिन्न राज्यों की 26 टीमें मैदान में प्रतिस्पर्धा करने उतरेंगी।आयोजन सचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि लीग कम नाकआउट आधार पर होने वाली इस चैंपियनशिप में भाग लेने वाली प्रतिभागी टीमों के मैचों के कार्यक्रम का निर्धारण 26 मार्च, 2025 को सुबह किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें : 47वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए लखनऊ तैयार

    चैंपियनशिप में पहले दिन 10 मुकाबले होंगे जो केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी बहुउद्देश्यीय हॉल में मुख्य कोर्ट सहित तीन आउटडोर कोर्ट पर खेले जाएंगे। चैंपियनशिप का औपचारिक उद्घाटन 26 मार्च को शाम 4 बजे मुख्य अतिथि मोनिका एस गर्ग (आईएएस, कृषि उत्पादन आयुक्त) व विशिष्ट अतिथि खेल निदेशक डा.आरपी सिंह की गरिमामयी मौजूदगी में होगा।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular