Wednesday, October 22, 2025
More

     Army Medical Corps का 56वां द्विवार्षिक सम्मेलन 22 से 23 मार्च तक

    लखनऊ । आर्मी मेडिकल कोर Army Medical Corps का 13वां पुनर्मिलन समारोह और 56वां द्विवार्षिक सम्मेलन 22 से 23 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन के दौरान विचार-मंथन सत्रों और Corps  मुद्दों पर चर्चा के बीच, 13वें पुनर्मिलन समारोह को उल्लास के साथ चिह्नित किया जाएगा। कार्यक्रम में शहिद सैनिकों के परिजनों व सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं के वीर शहीदों को सम्मानित किया जायेगा। साथ ही एक भव्य गार्ड ऑफ ऑनर कोर के मशाल वाहक, वरिष्ठ कर्नल कमांडेंट और कर्नल कमांडेंट को उपयुक्त रूप से सम्मान देगा। Army Medical Corps समारोह में एक पारंपरिक ‘बड़ाखाना’ के अलावा पूर्व सैनिकों द्वारा विचार-विमर्श के साथ-साथ प्रासंगिक मुद्दों पर व्याख्यान भी शामिल होंगे, जिसमें ‘सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा’ परिवार के प्रमुख सभी रैंकों के साथ-साथ सेवारत और सेवानिवृत्त रैंक और परिवारों के साथ सब एक ही छत के नीचे भोजन करेंगे।

    Army Medical Corps दो दिवसीय कार्यक्रमों का समापन मनोरंजन कार्यक्रम और रीयूनियन बैंक्वेट के साथ होगा।

    Army Medical कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जनरल दलजीत सिंह, डीजीएएफएमएस और वरिष्ठ कर्नल कमांडेंट, सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा के प्रमुख, मध्य कमान के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल विवेक कश्यप, सेना, नौसेना और वायु सेना के कर्नल कमांडेंट और महानिदेशक चिकित्सा सेवा, सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज, पुणे के कमांडेंट, सेना अस्पताल, नई दिल्ली के अलावा लेफ्टिनेंट जनरल वी साबिद सैयद, कमांडेंट एएमसी सेंटर और कॉलेज और ओआईसी रिकॉर्ड्स और कर्नल कमांडेंट और कई वरिष्ठ सेवारत और सेवानिवृत्त अधिकारी Army Medical Corps  में  शामिल होंगे।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular