Saturday, June 14, 2025
More

    5वीं अटल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप 16 मई से, 148 गोल्ड के लिए भिड़ेंगे खिलाड़ी

    लखनऊ। पांचवीं भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2025 में उत्तर प्रदेश के 40 जिलों के  खिलाड़ी दांव पर लगे 148 स्वर्ण पदकों के लिए चुनौती पेश करने उतरेंगे।

    उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में लखनऊ जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा इस चैंपियनशिप का आयोजन 16 से 18 मई 2025 तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हॉल में किया जा रहा है। चैंपियनशिप की पूर्व संध्या पर आज प्रतिभागी टीमों में शामिल खिलाड़ियों का वजन किया गया।

    उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह शैलू व सचिव राजकुमार ने बताया कि इस चैंपियनशिप में मेजबान लखनऊ सहित 40 जिलों के 1000 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे।

    चैंपियनशिप में विभिन्न आयु वर्गो के खिलाड़ी कलर बेल्ट व ब्लैक बेल्ट के वर्गो में क्योरगी (फाइट) व पूमसे (फॉर्म) की स्पधार्ओं में 148 स्वर्ण, 148 रजत व 296 कांस्य पदकों के लिए चुनौती पेश करेंगे। चैंपियनशिप का उद्घाटन 16 मई को मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के करकमलों द्वारा सुबह 11 बजे किया जाएगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular