Monday, January 12, 2026
More

    आंगनबाड़ी केंद्र में 65 महिलाओं को चूड़ी बनाने की ट्रेनिंग दी गई

    ramkishor 

    लखनऊ। विकासखंड माल ब्लाक के ग्राम पंचायत बसंतपुर के मजरे जगदीशपुर गांव में महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए महिलाओं को पांच दिन की चूड़ियां बनाने की ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनिंग में भाग लेने वाली 65 महिलाओं को शुक्रवार को सर्टिफिकेट वितरित किए गए।
    आपको बता दें कि हैंड इन हैंड इंडिया एवम बेल स्टार माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड के सौजन्य से मॉल के ग्राम पंचायत बसंतपुर के जगदीशपुर में बेल स्टार एवम जीविका से जुड़ी हुई महिलाओं को सशक्त बनाने को लेकर अभियान चलाए जा रहा हैं। जिसमे निशुल्क पांच दिवसीय चूड़ी बनाने को लेकर कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन जगदीशपुर के आंगन बाड़ी केंद्र में किया गया।
    इस पांच दिवसीय कार्यशाला के उपरांत सभी महिलाओं ने विभिन्न प्रकार की चूड़ी बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया किया। इसके साथ वित्तीय साक्षरता बाजार जुड़ाव से संबंधित जरूरी प्रशिक्षण सत्र की जानकारियां अर्जित की।
    हैंड इन हैंड इंडिया संस्था की तरफ प्रोजेक्ट रीजनल ट्रेनिंग मैनेजर सुशील सिंह,ब्लॉक कोऑर्डिनेटर गौरव सिंह, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर योगेंद्र मिश्रा ने प्रशिक्षित महिलाओं को सर्टिफिकेट वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस मौके पर गांव की बहुत सी महिलाएं और बालिकाएं उपस्थित रहे।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular