मेलबर्न। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मैच ने दर्शकों की संख्या के मामले में इतिहास रच दिया। इस मुकाबले को देखने के लिए कुल 3,50,700 दर्शक मैदान में पहुंचे, जिसने 1937 की एशेज सीरीज में बने 3,50,534 दर्शकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
मैच के पांचवें और अंतिम दिन 51,371 दर्शक स्टेडियम में पहुंचे। लंच के बाद यह संख्या 60,000 के पार हो गई। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया, इस टेस्ट मैच के दौरान कुल 3,50,700 दर्शक मौजूद रहे, जो कि MCG के इतिहास में अब तक की सबसे अधिक संख्या है। इससे पहले 1937 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए छह दिन के टेस्ट मैच में 3,50,534 दर्शक आए थे, जब महान डॉन ब्रैडमेन अपने करियर के चरम पर थे।
क्रिकेट इतिहास में दूसरा सबसे ज्यादा देखा गया टेस्ट
यह टेस्ट मैच क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा दर्शकों द्वारा देखा जाने वाला दूसरा मुकाबला बन गया है। इस रिकॉर्ड में पहला स्थान 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेले गए टेस्ट मैच का है, जिसमें कुल 4,65,000 दर्शक पहुंचे थे। वहीं, एमसीजी पर पहले दिन 87,242 दर्शक जुटे जबकि दूसरे दिन 85,147, तीसरे दिन 83,073 और चौथे दिन 43,867 दर्शक मौजूद थे ।
मेलबर्न क्रिकेट क्लब के प्रमुख स्टुअर्ट फॉक्स ने कहा, मैंने किसी भी क्रिकेट मैच में ऐसा अद्भुत उत्साह पहले नहीं देखा। स्टेडियम का माहौल पहले दिन से ही शानदार था। हमारे स्टाफ ने बताया कि दर्शक स्टेडियम में बहुत खुश और उत्साहित थे।
टिकट की कम कीमत ने बढ़ाई दर्शकों की संख्या
पांचवें दिन के लिए टिकटों की कीमत मात्र 10 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर रखी गई थी, जिससे बड़ी संख्या में दर्शकों को आकर्षित किया गया।
MCG का ऐतिहासिक रिकॉर्ड
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड ने एक बार फिर साबित कर दिया कि यह विश्व क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित स्टेडियमों में से एक है। इस मैदान ने न केवल ऐतिहासिक मैचों की मेजबानी की है, बल्कि दर्शकों के अनुभव को भी अभूतपूर्व बनाया है।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह चौथा टेस्ट मैच न केवल खेल के लिहाज से रोमांचक रहा, बल्कि रिकॉर्ड दर्शकों की उपस्थिति के कारण भी ऐतिहासिक बन गया।