लखनऊ। उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने आलू कंटेनरों को हरी झंडी’ दिखाकर ओमान देश के लिए रवाना किया। इस अवसर पर लूलू मॉल में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के किसानों को अंतर्राष्ट्रीय मार्केट उपलब्ध कराया जा रहा है।
कौशल विकास के साथ ही आर्थिक रूप से भी सशक्त होंगे यूपी के युवा
प्रदेश सरकार किसानों के हितों के लिए निरन्तर प्रयास कर रही है। कहा कि आलू के अलावा अन्य उत्पादकों को भी विदेशी मार्केट तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने लूलू मॉल ग्रुप के अधिकारियों को प्रथम चरण में आलू की खेप मध्य-पूर्व के देश ओमान भेजनेे के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
देश का पहला ‘एनीमल बर्थ कन्ट्रोल’ प्रशिक्षण केन्द्र लखनऊ में बनेगा
लूलू ग्रुप ने निर्यात शुरू किया है
कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज सिंह ने कहा कि यूपी में पैदा हुए आलू को विदेशों में भेजा जा रहा है। विभिन्न देशों में स्थापित लूलू ग्रुप्पस के मॉल में यूपी के फसलों को भेजा जायेगा। लूलू ग्रुप की कंपनी फेयर एंड एक्सपोर्ट, किसानों और मंडियों से आलू लेकर ओमान और अन्य देशों में निर्यात शुरू किया है।
जिसके क्रम में लूलू मॉल और फेयर एंड एक्सपोर्ट ने 20-20 मी0टन के 02 कन्टेनरों ओमान के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर विशेष सचिव उद्यान योगेश कुमार, निदेशक उद्यान डॉ0 आर0के0 तोमर के साथ-साथ लूलू मॉल से बीजू सुगाथन, लीजो जोस और सिब्तैन हुसैन आदि उपस्थित रहे।