Sunday, January 25, 2026
More

    सुंदरम त्रिपाठी के कमाल से मेगा ट्रेंड्स खिताबी होड़ में

    लखनऊ। मैन ऑफ द मैच सुंदरम त्रिपाठी (80) की शानदार पारी से मेगा ट्रेंड्स क्लब ने प्रथम व्यूज एडवरटाइजिंग अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब को 28 रन से हराकर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।

    आरआर क्रिकेट स्टेडियम पर मेगा ट्रेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 182 रन बनाए। टीम को सुंदरम त्रिपाठी ने 92 गेंदों पर 10 चौके की सहायता से 80 रन बनाकर मजबूती दी। सौरभ गौतम ने 26, कार्तिकेय वैभव ने 18 व मो.फैज बाकर ने 14 रन का योगदान दिया। इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब से दीपक कुमार व चंदन जायसवाल ने तीन-तीन विकेट हासिल किए।

    ये भी पढ़ें : ट्रिपल सेवन क्लब ने क्रिकेट बड्डीज को सात विकेट से रौंदा

    जवाब में इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब की टीम 37.2 ओवर में 154 रन पर सिमट गयी। पवन सिंह ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। सुधीर सिंह ने 27 रन और प्रियांशु कुमार ने 22 रन का योगदान किया। मेगा ट्रेंड्स क्लब से निशांत यादव, अमन यादव, मोहम्मद अनस व रुद्रांश ने दो-दो विकेट हासिल किए।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular