लखनऊ। माल क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी प्रमोदकुमार गौतम(46) बिजली विभाग में अवर अभियंता पद पर नौकरी करते थे। जो वर्तमान में सहारनपुर जनपद के चिलकाना उपखण्ड में तैनात थे। यमुना नदी में बाढ़ के चलते अवर अभियंता प्रमोद कुमार कार्य करते हुए यमुना नदी के समीप में तीब्र कटाव के चलते नदी में बहे गये।
मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने उनके नदी में बह जाने की सूचना अधिकारियों को दी।जिसके बाद प्रमोद कुमार को खोजने के लिये गोत्स खोर और कई तैराक नदी में उतरे लेकिन उनके शव को खोज सकने में असफल रहे। सीओ सदर, चिलकाना पुलिस और रेस्क्यू टीम अवर अभियंता प्रमोद कुमार की तलाश में जुटी है।
yah bhi pade-पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के दो जासूस गिरफ्तार
अवर अभियंता प्रमोद कुमार का शव अभी तक नहीं मिलने की कोई भी जानकारी नही है।विद्युत विभाग के उच्चाधिकारी भी पहुंचे मोके पर पहुँच चुके हैं।अवर अभियंता प्रमोद कुमार के पिता टीका राम हैं। जबकि इनकी माँ की मौत एक दशक पूर्व हो गयी थी ।इधर इनकी पत्नी की भी मौत लगभग चार वर्ष पूर्व जो गयी थी। परिवार में एक बेटी और एक बेटा है।