उन्नति रथ को हरी झंडी दिखा किया रवाना
लखनऊ। पानी संस्थान द्वारा विकास खण्ड माल की 30 ग्राम पंचायतों में किसानों की मिटटी की जाँच, सरकार द्वारा चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के आवेदन, एवं आम की फसल में जल प्रबंधन पर जागरूकता हेतु “उन्नति रथ” का संचालन आज से शुरू किया गया।
उन्नति रथ को खण्ड विकास अधिकारी प्रतिभा जयसवाल ने हरी झण्डी दिखा कर विकास खण्ड परिसर से रवाना किया। पानी संस्थान के परियोजना समन्वयक शिवानन्द शुक्ल ने बताया की माल विकास खण्ड की 30 ग्राम पंचायतों में संस्थान द्वारा “महिलाओं द्वारा आजीविका एवं जीवन हेतु जल का लोकतंत्रीकरण परियोजना” का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
यह भी पड़े-लखनऊ में बनेगा नौ सेना का शौर्य संग्रहालय सहित एडवेंचर व वाटर स्पोर्ट्स रिजार्ट
महिलाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास
जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करना, उनकी आजीविका में प्रगतिशील तरीके से वृद्धि करना तथा ग्राम पंचायतों का शसक्तीकरण करना है। परियोजना क्रियान्वयन के बीच में यह ज्ञात हुआ यहाँ पर किसानों द्वारा रसायनिक उर्वरकों एवं कीटनाशकों का बेतहाशा प्रयोग किया जा रहा जिससे मृदा के स्वास्थ्य में प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है तथा किसानों द्वारा अपनी मिटटी की जाँच भी नियमित रूप से नहीं करायी जा रही है।
यह भी पड़े- पानी की बोतल 15 रुपये में ही खरीदें
रथ चयनित सभी ग्राम पंचायतों में जायेगा
इसी क्रम में पानी संस्थान द्वारा आज से उन्नति रथ का संचालन प्रारम्भ किया गया यह रथ चयनित सभी ग्राम पंचायतों में जायेगा और वहां पर उन्नति कैम्प के माध्यम से किसानों की मिटटी की जाँच तथा पात्र परिवारों का विभिन्न सरकारी योजनाओं में आवेदन करेगा। इस रथ में कृषि विशेषज्ञ एवं जन सेवा केंद्र संचालक होंगे।
विभिन्न सरकारी योजनाओं में आवेदन
यह भी पड़े- जल परिवहन से रोजगार को गति देगा अत्याधुनिक जटायू व पुष्पक क्रूज बोट
जिसमें से कृषि विशेषज्ञ, मृदा परिक्षण से प्राप्त परिणामों के आधार पर किसानों को परामर्श देंगे साथ ही आम की फसल में जल प्रबंधन कैसे किया जायेगा की भी जानकारी देंगे तथा जन सेवा केंद्र संचालक विभिन्न सरकारी योजनाओं में आवेदन करेंगे। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी अर्थ एवं सांख्यिकी रमेश चन्द्र, सहायक विकास अधिकारी कृषि सिकंदर यादव, ग्राम प्रधान जिंदाना अनीस सिंह एवं पानी संस्थान की टीम उपस्थित रही।