पुलिस ने सोहनलाल की हत्या का किया खुलासा
लखनऊ। मलिहाबाद थाना क्षेत्र में बीती 8 सितंबर को वाजिदनगर निवासी सोहनलाल यादव की के मामले में पुलिस ने विमल यादव को उसके तीन साथियों के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
मलिहाबाद पुलिस को क्षेत्र में भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मलिहाबाद कोतवाली में वाजिद नगर निवासी सोहनलाल यादव की हत्या के दर्ज मुकदमे में संलिप्त अभियुक्त कही बाहर भागने की फिराक में मधवापुर पुलिया के पास किसी साधन के इंतजार में खड़े हुए हैं यदि जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते हैं।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके बताए हुए स्थान पर गए और एक बारगी दबिस देकर मधवापुर पुलिया से करीब 50 मीटर की दूरी पर कसमंडी नहर पटरी पर पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्तियों ने अपना नाम विमल यादव , अरुण रावत,अरुण रावत निवासी ग्राम वाजिद नगर व सुमित गौतम निवासी ग्राम अल्लूपुर थाना मलिहाबाद बताया।
पुलिस को विमल यादव ने बताया कि हम दो भाई हैं और दोनो भाई अपने परिवार के साथ अलग अलग रहते हैं मेरे पिता सोहनलाल छोटे भाई पवन यादव के पास रहते थे। घटना से करीब 10 दिन पूर्व अपना धर्मकांटा बनवाने के लिए पिता से उनके नाम जमीन को अपने नाम एग्रीमेंट करने के लिए कहा था।
परंतु पिता ने जमीन एग्रीमेंट करने से मना कर दिया। बीती 6 सितंबर की रात पिता खाना खाकर सोने के लिए आए तो उसने अपने तीन साथियों के साथ अहाते पर पहुंच कर रस्सा मांगने के बहाने दरवाजा खुलवाया और अंदर जाकर उसने अपने पिता को पीछे से पकड़ लिया और तीनो साथियों ने जमीन पर गिरा दिया और उनके गले में पड़े गमछे से गला घोंट दिया और उनके शव को जमीन से उठाकर तख्त पर लिटाकर वहां से चले गए।