Monday, January 12, 2026
More

    बच्चों के जन्म की खुशी में लहराई बंन्दूक

    लखनऊ । पारा थाना क्षेत्र के सलेमपुर पतौरा गांव में मंगलवार को दोपहर सोशल मीडिया में हर्ष फायरिंग की फ़ोटो वॉयरल हो गयी। दुनाली से फायरिंग करते हुए युवक मानो शक्ति प्रदर्शन का एहसास कर रहा हो। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    यह भी पड़े- एक दिवसीय दिव्यांग रोजगार मेले का आयोजन

    मोहान रोड़ चौकी इंचार्ज दिनेश सिंह के मुताबिक सलेमपुर पतौरा निवासी सोनू कश्यप के परिवार में बेटे का जन्म हुआ था जिसकी खुशी में सोनू कश्यप ने छत पर जाकर डबल बैरल बंन्दूक से कई राउंड फायरिंग कर दी। इसकी फ़ोटो सोनू कश्यप की आईडी से वायरल किया गया है। वही संबंध में प्रभारी निरीक्षक पारा श्रीकांत राय को जब फोन किया गया तब उन्होंने फोन उठाना उचित नहीं समझा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular