लखनऊ। माल पुलिस ने आपराधिक वारदातों के रोकथाम के दौरान के जा रही कार्यवाही में तीन चोरों समेत दो शराब तस्करो को गिरफ्तार किया है।
प्रभारी निरीक्षक शमीम खां ने बताया कि रात में गश्त पर निकले तो गोपरामऊ गांव से आगे पुलिस की गाड़ी को देखकर मोटरसाइकिल से जा रहे तीन युवक सकपका गये । पुलिस ने रोका तो एक चुपचाप अलग होकर भागने लगा । दौड़ाकर पकड़ मिले युवक की तलाशी ली गयी तो एक तमंचा 315 बोर और एक कारतूस मिला। तीनों ने अपने नाम मोहित निवासी तिवारीखेड़ा, बॉबी निवासी करेंथ व रामजी शुक्ला निवासी गण थाना अतरौली ,हरदोई बताया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।
वही अवैध शराब के कारोबार में लिप्त बदैयाँ निवासी श्यामू के कब्जे से उपनिरीक्षक दिग्गिविजय सिंह ने दस लीटर शराब बरामद की। जबकि मड़वाना गांव में केशन को दस लीटर अवैध शराब के साथ पकड़ा गया है।