लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीएचसियों पर निःशुल्क जांचों की सुविधा को निजी लैवों के एजेंट पलीता लगा रहे हैं। यह दलाल माल सीएचसी में ओपीडी शुरू होने से लेकर बंद होने तक चिकित्सकों के रूम के बाहर किसी भी समय देखे जा सकते है।
जो गरीबों की मुफ्त मिलने वाली जांचों से वंचित कर निजी स्वार्थ के लिये प्राइवेट लैवों में जांचे कराने का गोरखधंधा फैलाये हुये हैं और परेशान मरीजों से लंबी रकम ऐंठने का काम करते हैं।
जिससे मुफ्त मिलने वाली मदद से वंचित करने का कार्य करते देखे जा सकते हैं। बुधवार दोपहर ओपीडी समाप्त होने समय कक्ष बंद होने से पहले ही एक दलाल सीएचसी पर बैग पीठ पर डाले पहुंचा और आंख कक्ष में बैठा मरीजों को पर्चा लेकर जानकारी जुटाता देखा जा सकता है।
जिससे गरीबों को मुफ्त जांच न कराकर यह दलाल अपनी जेब भरने का जाल फैला रहा है। यह अधीक्षक कक्ष के सामने खड़ा पीड़ित मरीजों को भी भृमित करते देखा गया।जबकि आधीक्षक एसीएमओ से विभागीय समस्याओं के सम्बंध में चर्चा में मशगूल थे।