लखनऊ। भारत सरकार द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं को जोड़ने के लिये मतदान केंद्रों पर बीएलओ की ड्यूटी लगयी है।
जिससे वास्तविक मतदाताओं की सूची तैयार करने के लिये नवम्बर माह से दिसम्बर माह तक मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने नाम जोड़वाने, संशोधन कराने और नाम हटवा सकें, लेकिन अधिकांश मतदान केंद्रों पर बीएलओ मात्र खाना पूर्ति करते देखे गये।
रुदानखेड़ा प्राथमिक विद्यालय की बीएलओ दो बजे ही विद्यालय में ताला बन्दकर घर के लिये रवाना हो गयीं और दूसरा कर्मचारी भी नदारद था। वहीं पीरनगर प्राथमिक विद्यालय में बीएलो मौजूद थीं उन्होंने बताया कि कुल तीन लोगों ने अपने नामों में संशोधन और नाम जोड़ने के लिये फार्म भरकर जमा किया है।