लखनऊ।अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर के उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां के बीच आने वाले लाखों राम भक्तो समेत की सुरक्षा वयवस्था को लेकर अयोध्या जं० व कैंट रेलवे स्टेशन की सघन छानबीन की गई। वही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में आगामी 30 दिसंबर को अयोध्या में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन के उद्घाटन की बीच के अवसर पर ग्रैंड रिहर्सल के तौर पर माना जा रहा है।
यह भी पड़े-टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, आस्ट्रेलियाई महिला टीम को पहली बार टेस्ट में हराया
पुलिस अधीक्षक रेलवे देव रंजन वर्मा व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रथम विकास पांडे ने पर्याप्त पुलिस बल व ए०एस चेक टीम के साथ अयोध्या जं० व अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, नवनिर्मित रेलवे स्टेशन व अन्य स्थान का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करके पुलिस बल को ब्रीफ किया तथा सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में सर्वसम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
यह भी पड़े-यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चारबाग स्टेशन पर चला संघन चेकिंग अभियान
अयोध्या में अपने दिव्य, भव्य और नव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में अब से ठीक एक माह का समय बचा है। ऐसे में योगी सरकार आगामी 22 जनवरी 2024 को होने वाले भव्य समारोह का भव्य पूर्वाभ्यास कराने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में आगामी 30 दिसंबर को अयोध्या में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन के उद्घाटन के अवसर पर अयोध्या की साज-सजावट का इंतजाम ठीक वैसा ही होगा, जैसा आगामी 22 जनवरी के दौरान प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए किया जाएगा। इसलिए 30 दिसंबर की तैयारियों को 22 जनवरी 2024 के लिए ग्रैंड रिहर्सल के तौर पर माना जा रहा है।