Tuesday, July 15, 2025

दबंग दिल्ली की जीत में चमके आशु मलिक

नोएडा। दबंग दिल्ली ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए मंगलवार को यहां गुजरात जाइ्ंट्स को 35-28 से हराया और इस तरह से प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में अपना अजेय अभियान चार मैच तक खींच दिया।दिल्ली की जीत के नायक आशु मलिक रहे जिन्होंने 10 अंक बनाए। उनके अलावा मनजीत ने 9 अंक बनाकर महत्वपूर्ण योगदान दिया।दिल्ली ने शुरू में ही चार अंक की बढ़त बना दी थी। इसके बाद उसे हालांकि गुजरात की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। गुजरात की टीम मध्यांतर तक 16-14 से आगे थी।दूसरे हाफ में दिल्ली की टीम ने अच्छा खेल दिखाया। इस बीच आशु और मनजीत ने महत्वपूर्ण अंक जुटाए जो आखिर में निर्णायक साबित हुए। इस जीत से दिल्ली की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। गुजरात की टीम दूसरे स्थान पर है।

RELATED ARTICLES

Most Popular