Saturday, July 19, 2025
More

    माघ मेला के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा परिवहन निगम

    श्रद्धालुओ को मिलेगी बेहतर परिवहन सेवा-दयाशंकर सिंह

    लखनऊ। प्रयागराज में 15 जनवरी से शुरू हो रहे माघ मेला के दृष्टिगत परिवहन निगम अपनी तैयारी कर चुका है। प्रयागराज क्षेत्र में 15 जनवरी से 8 मार्च तक पड़ने वाले मुख्य स्नान पर्वों पर परिवहन निगम बसों का संचालन करेगा।

    यह भी पड़े-अयोध्या परिक्षेत्र में संचालित होगी 150 इलेक्ट्रिक बसें- दयाशंकर सिंह 

    विभिन्न क्षेत्रों से बसों का संचालन

    परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, माघी पूर्णिमा एवं महाशिवरात्रि प्रमुख स्नान पर्व है। उक्त स्नान पर्वों की दृष्टिगत बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज में स्नान करने, दान पूजा इत्यादि के लिए आते हैं। श्रद्धालुओं को आवागमन की सुविधा के दृष्टिगत परिवहन निगम विभिन्न क्षेत्रों से बसों का संचालन कर रहा है।

    यह भी पड़े-अयोध्या जाने वाली बसों में बजने लगे हैं रामधुन एवं भजन 

    1000 अतिरिक्त बसों का संचालन

    परिवहन मंत्री ने बताया कि 7 फरवरी से 15 फरवरी 2024 तक परिवहन निगम 2800 जिसमे 1000 अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा, इसमें 200 रिज़र्व बसें भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि प्रयागराज के निकटवर्ती तीर्थस्थलों काशी, विंध्याचल, चित्रकूट एवं अयोध्या के लिए 80 बासों की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है।

    यह भी पड़े-अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी परिवहन की बेहतर व्यवस्था 

    अन्य स्नान पर्वों पर 1800 बसों के संचालन की व्यवस्था

    परिवहन मंत्री ने बताया कि गोरखपुर क्षेत्र से 380, आजमगढ़ क्षेत्र से 360 , वाराणसी क्षेत्र से 300,अयोध्या क्षेत्र से 220, चित्रकूटधाम से 230, झांसी क्षेत्र से 50,कानपुर क्षेत्र से 260,लखनऊ से 300, प्रयागराज क्षेत्र से 550,देवीपाटन क्षेत्र से 150 बसों का संचालन किया जाएगा। परिवहन मंत्री ने बताया कि मुख्य स्नान पर्व (मौनी अमावस्या एवं बसंत पंचमी) को छोड़कर अन्य स्नान पर्वों पर 1800 बसों के संचालन की व्यवस्था की गई है।

    यह भी पड़े- राजकीय आईटीआई लखनऊ में महिलाओं के लिये कैम्पस ड्राइव का आयोजन

    जिसमें 200 रिजर्व बसें शामिल है। उन्होंने बताया कि गोरखपुर क्षेत्र से 180 बसें, 50 रिज़र्व आजमगढ़ से 150 बसे,50 रिजर्व, वाराणसी से 170 बसें,50 रिजर्व,अयोध्या से 150 बसें, प्रयागराज से 550 बसें,चित्रकूट धाम से 110 बसें 50 रिजर्व, कानपुर से 110 बसें,लखनऊ से 100 बसें,देवीपाटन से 80 बसों का संचालन किया जाएगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular