Friday, October 24, 2025
More

    सुल्तानपुर : भयंकर आंधी—तूफान के बाद हुई हल्की बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत 

    • आंधी और तूफान के चलते कई जगह सड़कों पर गिरे पेड़, बिजली व्यवस्था भी हुई बाधित

    सुल्तानपुर (जयसिंहपुर)। प्रचंड गर्मी के बीच गुरुवार भोर में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और भयंकर आंधी तूफ़ान के साथ हल्की बारिश से लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली, तो वहीं किसानों के भी चेहरे खिल उठे।

    सुबह 4 बजे के क़रीब मौसम ने अचानक करवट ले ली। जिसके बाद तेज आंधी और तूफान के साथ बारिश शुरू हो गई। तेज आंधी के कारण बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई। वहीं तेज बारिश और आंधी के कारण मौसम सुहाना हो गया।

    जिसके बाद कुछ दिनों से लगातार भयंकर गर्मी का सामना कर रहे लोगों को राहत मिली है। इस बारिश से किसानों को भी फायदा हुआ है, अब खेतों की जुताई करने में उन्हें आसानी होगी।

    मौसम के करवट लेने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है और लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। आंधी इतनी तेज थी कि कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए और लोगों के घरों से टिन शेड उड़ गए। आंधी तूफान की वजह से कई जगहों पर बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई।

    आंधी पानी इतना तेज था कि लोग घरों में सहमे दिखे। आंधी तूफान के साथ हुई बारिश से कई जगहों पर पेड़ उखड़ने से रास्ता बाधित हो गया। बारिश होने से शहर की सड़कों पर पानी बहने लगा। बीते बुधवार को मौसम का मिजाज गर्म था। पूरे दिन लोग तेज धूप और उमस से परेशान थे। ऐसे में अब आंधी और तूफान के साथ बारिश से लोगों को राहत मिली है ।

     

     

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular