Tuesday, August 19, 2025
More

     त्रिदिवसीय मुद्रा एग्जिविशन में देशी विदेशी एंटीक मुद्राओं का लगा मेला

    लखनऊ। आशियाना इलाके स्थित पावर हाउस चौराहे निकट पिनैकल होटल में शुक्रवार को शान -ए अवध संस्था द्वारा त्रिदिवसीय मुद्रा महोत्सव का आयोजन किया गया।
    इस मुद्रा उत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व डीजीपी विजय कुमार एवं संस्था के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर मुद्रा उत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान सेवानिवृत्त अभियंता अशोक कुमार, जीबी सिंह, डाक्टर उज्जवल शाह, नितिन श्रीवास्तव, सुदीप खरीया उपस्थित रहे।
    मुद्रा उत्सव के दौरान आयोजक अब्दुल ने सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह् देकर किया। इस मुद्रा उत्सव के दौरान उनका यह  सेवानिवृत्त अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें आज इस मंच से न्यूमेस्ट्रिक् लाइव टाइम एचिवमेंट एवार्ड से नवाजा गया है।
    इस मुद्रा उत्सव में मुम्बई, नागपुर, बंगलौर, दिल्ली, समेत कई अन्य प्रांतों से क्वाइन डीलर व क्वाइन कलेक्टरों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है आज प्रथम दिन ही पुरा हाल खचाखच भरा हुआ हैं। इस एग्जिविशन का समापन आगामी 9 जून रविवार शाम को किया जाएगा।
    उनका यह एग्जिविशन लोगों को सिक्के मुद्रा की हाबिस को बढ़ावा देने के लिए है। इस मुद्रा उत्सव में देशी विदेशी एंटीक मुद्राओ का मेला लगा रहा। जिसमें स्थानीय लोग अधिक संख्या में उपस्थित रहे।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular