Thursday, October 23, 2025
More

    16 सदस्यीय कलारीपयट्टू मार्शल आर्ट की प्रदेश टीम त्रिवेंद्रम के लिए रवाना

    लखनऊ। 16वीं राष्ट्रीय कलारीपयट्टू प्रतियोगिता का आयोजन त्रिवेंद्रम में लक्ष्मीबाई नेशनल कॉलेज आफ फिजिकल एजुकेशन में किया जा रहा है। जिसमें प्रतिभाग के लिए चयनित उत्तर प्रदेश टीम के खिलाड़ियों को एसोसिएशन सीईओ प्रवीण गर्ग ने कैंपल रोड स्थित आईबीएस स्पोर्ट्स एकैडमी में किट वितरित की और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सभी को प्रोत्साहित करते हुए शुभकामना दी।

    एसोसिएशन सचिव प्रियंका अग्रवाल ने बताया कि 9 से 11 अगस्त को त्रिवेंद्रम में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए 16 सदस्य टीम कल लखनऊ से रवाना होगी। प्रदेश टीम सब जूनियर जूनियर व सीनियर बालक एवं बालिका दोनों वर्गों के मेयपट्टू ,चुबड़कुल, लाठी, उर्मी, तलवार ढाल, हाइकिंक और फाईट की विधाओं में प्रतिभाग करेंगे।

    चयनित टीम में अमूल्या पांडे, मुस्कान राजपूत, जोया, लकी सिंह गौतम (सब जूनियर) अंशिका, हर्ष सैनी, आदित्य शर्मा, अनुभव सिंह चौहान (जूनियर) अनन्या अग्रवाल, विष्णु चाहर, शाकीर, सैयद अयूब, अनुपम सैनी, सनी , साहिल वर्मा और इमरान अली सीनियर वर्ग में टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।नितेश सिंह, मानसी जयसवाल टीम कोच और सौम्या गर्ग, वैभव कुमार मैनेजर के रूप में शामिल होंगे।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular