Tuesday, December 23, 2025
More

    यूपी टी-20 लीग-2 के उदघाटन मुकाबले में मेरठ मेवरिक्स ने काशी रुद्रास 7 विकेट से दी मात

    लखनऊ I यूपी टी20 लीग में जीत के साथ मेरठ ने काशी से पहले सीजन के फाइनल में हार का हिसाब बराबर कियाI मेरठ ने जीशान अंसारी और यश गर्ग के बेहतरीन गेंदबाजी से काशी को 100 रन पर ऑलआउट कर दियाI
    लक्ष्य का पीछा करने आई मेरठ ने स्वास्तिक चिकारा (66 रन) की पारी से मौजूदा चैंपियन काशी रुद्रास को सात विकेट से हराकर बेहतरीन शुरुआत कीI काशी द्वारा दिए लक्ष्य को मेरठ ने नौ ओवर में तीन विकेट पर हासिल कर लिया. बाएं हाथ के स्पिनर यश गर्ग को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिलाI

    अक्षय दुबे (19) ने स्वास्तिक के साथ शुरुआत करते हुए छह ओवर में 76 रन जोड़े. अक्षय के आउट होने के बाद रितुराज शर्मा एक रन पर धनकर की गेंद पर शिवम मावी को कैच दे बैठे. स्वास्तिक ने 21 गेंदों पर पचासा पूरा कियाI 26 गेंदों पर पांच चौके और छह छक्कों से 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हुएI

    यूपी टी20 लीग -2 : बादशाह के गाने व आयुष्मान-कृति सेनन के ठुमको पर झूमा इकाना

    नौवें ओवर की आखिरी गेंद पर मेरठ के कप्तान रिंकू सिंह ने मिडविकेट के ऊपर से छक्का मारते हुए टीम को जीत दिलाईI काशी से जसमेर धनकर ने 24 रन देकर दो विकेट लिए. काशी से यशवर्धन सिंह ने सबसे ज्यादा 26 और अल्मास शौकत ने 25 रन बनाएI

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular