Wednesday, October 22, 2025
More

    यूपी टी-20 लीग : शिवम मावी के शानदार प्रदर्शन से काशी रुद्रास की जीत

    लखनऊ । शिवम मावी के शानदार प्रदर्शन (नाबाद 46 रन और दो विकेट) के दम पर शुक्रवार को काशी रुद्रास ने यूपी टी-20 लीग के रोमांचक मुकाबले में लखनऊ फाल्कन्स को तीन विकेट से हरा दिया। लखनऊ के 144 रन के लक्ष्य को काशी ने 19.3 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

    अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ फाल्कन्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मात्र आठ रन के योग पर लखनऊ के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गये। अभय प्रताप-1 और समर्थ सिंह- 7 विकेट पर अधिक समय नहीं बिता सके। कप्तान प्रियम गर्ग ने छठे विकेट के लिए समीर चौधरी (39) के साथ मिलकर 57 रन जोड़े और टीम को संघर्ष करने लायक स्कोर तक ले गये।

    यूपी टी-20 लीग : गोरखपुर को हरा लखनऊ ने चखा जीत का स्वाद, विप्रज निगम ने लिए पांच विकेट

    प्रियम गर्ग ने दो चौके और चार छक्कों की सहायता से 39 गेंदों में 60 रन बनाये। लखनऊ ने नौ विकेट खोकर 143 रन बनाए। काशी रुद्रास के सुनील कुमार ने तीन, शिवम मावी और करन चौधरी ने दो-दो विकेट लिये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी काशी की शुरुआत अच्छी नहीं रही।

    विकेट लेने के बाद शिवम मावी को बधाई देते टीम के साथी खिलाड़ी

    मात्र 42 रन के योग पर पांच विकेट गिर गये। मझधार में फंसी टीम के लिए शिवम मावी और यशवर्धन सिंह ने खेवनहार बने। यशवर्धन सिंह 25 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 41 रन की पारी खेली, जबकि शिवम ने 20 गेंदों पर दो चौके और पांच छक्के जड़े और 46 रन की नाबाद पारी खेली। काशी ने 19.3 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। लखनऊ से विप्रज निगम ने तीन और प्रशांत चौधरी ने दो विकेट लिए।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular