राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद,राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों,आईटीआई,विशेष सचिव, व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग एवं अधिशासी निदेशक, एससीवीटी अभिषेक सिंह
लखनऊ।राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद ने प्रदेश के राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रवेश के लिए द्वितीय चरण के उपरांत रिक्त सीटों की जानकारी जारी कर दी है। ये जानकारी जनपदवार, संस्थानवार और व्यवसायवार विवरण के साथ परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। तृतीय चरण की प्रवेश प्रक्रिया के तहत पंजीकृत अभ्यर्थियों से नवीन विकल्प आमंत्रित किए जा रहे हैं।
यह भी पड़े-उपभोक्ताओं को बार-बार की ट्रिपिंग से जल्द मिलेगी मुक्ति : ऊर्जा मंत्री
विशेष सचिव, व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग एवं अधिशासी निदेशक, एससीवीटी अभिषेक सिंह ने बताया कि नवीन विकल्प पंजीकरण की प्रक्रिया वेबसाइट पर 31 अगस्त से 02 सितंबर की रात 12 बजे तक खुली रहेगी। तृतीय चरण के लिए ऐसे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। जिन्हें प्रथम और द्वितीय चरण में कोई सीट आवंटित नहीं हुई है।
यह भी पड़े-ताज़ा खबर सीजन-2 27 सितंबर को रिलीज होगी डिज़्नी+ हॉटस्टार पर
अगर अभ्यर्थी द्वारा कोई नवीन विकल्प पंजीकृत नहीं किया जाता है, तो उन्हें उनके मूल आवेदन में प्रस्तुत किए गए विकल्प के अनुसार तृतीय चरण की सीट आवंटन प्रक्रिया में सम्मिलित कर लिया जाएगा।समस्त राजकीय और निजी आईटीआई के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने संस्थानों में व्यवसायवार रिक्त सीटों की स्थिति सार्वजनिक सूचना पट पर प्रदर्शित करें, ताकि अभ्यर्थियों को स्पष्ट जानकारी मिल सके।