- लखनऊ मंडल ने 16 स्वर्ण 6 रजत और 1 कांस्य पदक के साथ ओवरऑल विजेता का खिताब
लखनऊ। अयोध्या माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में प्रदेश विद्यालयी कलारीपयट्टू मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन अयोध्या स्पोर्ट्स स्टेडियम में संपन्न हुआ। समापन अवसर पर अयोध्या महापौर गिरीश पति त्रिपाठी और एसोसिएशन प्रदेश सीईओ प्रवीण गर्ग ने विजयी खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल वितरित किए।
एसोसिएशन प्रदेश सचिव प्रियंका अग्रवाल ने बताया कि कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थीयों की अंडर 17 और अंडर-19 की फाइट, हाई किक, लाठी युगल, मेंयपट्टू , चुवाडुकल, उर्मी विधाओं में आयोजित प्रतियोगिताओं मे लखनऊ मंडल ने 16 स्वर्ण 6 रजत और 1 कांस्य पदक के साथ ओवरऑल विजेता का खिताब हासिल किया।
कलारीपयट्टू विद्यालयीय प्रदेश प्रतियोगिता में लखनऊ मंडल की बालिका टीम बनी चैंपियन
जबकि आयोजक मंडल अयोध्या ने 13 स्वर्ण, 3 रजत और 8 कांस्य पदक के साथ ओवरऑल उपविजेता और प्रयागराज ने 4 स्वर्ण 5 रजत और 5 कांस्य पदक जीतकर द्वितीय उपविजेता का खिताब हासिल किया।
लखनऊ मंडल से प्रांशी, निखिल रावत, अंशु गौतम, सुमित तिवारी, संदीप यादव, अर्पित तिवारी, राधा गौतम, सुधांशु, संजय, प्रिंस मौर्य, लकी सिंह गौतम, अंशिका , प्रियांशी, कन्हैया, दिव्यांशु कश्यप, निखिल रावत स्वर्ण पदक विजेताओं ने लखनऊ सचिव नितेश सिंह, कोच नितेश यादव, टीम मैनेजर सोमेश कुमार, सुषमा रानी के साथ ओवरऑल विजेता ट्रॉफी प्राप्त की ।

