लखनऊ। गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा बाजार में टप्पेबाजों ने ऑटोमोबाइल दुकानदार के गल्ले से निकले रुपए निकले लिए। सीसीटीवी फुटेज में एक टप्पेबाज गल्ले से रुपए निकालते हुए कमरे में कैद हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
गुडंबा थाना प्रभारी प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अचरी पुरवा, किसान पथ बाराबंकी निवासी आनंद कुमार वर्मा की बेहटा बाजार में करण मील स्टोर के नाम से गाड़ी के पार्ट्स और इंजन ऑयल की दुकान है। पीड़ित आनंद वर्मा के भतीजे आकाश ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 12 बजे एक युवक दुकान पर पहुंचा। युवक ने चाचा से ग्रीस मांगा। ग्रीस मिलने पर युवक ने चाचा को बातों में उलझा दिया।
इसी बीच युवक का दूसरा साथी वहां पहुंचा और मौका पाकर गल्ले से 41हजार 500 रुपए निकाल फरार हो गया। वही पहले से मौजूद पहला आरोपी भी 500 रुपए का छुट्टा कराने के बहाने से फरार हो गया। सीसीटीवी में दोनों टप्पेबाज युवक एक ही बाइक से जाते हुए नजर आए हैं। गुडम्बा थाना प्रभारी प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

