Sunday, August 10, 2025
More

    रणजी ट्रॉफी में इस युवा गेंदबाज़ ने मचाई सनसनी, एक पारी में 10 विकेट लेकर रचा इतिहास

    (स्पोर्ट्स डेस्क) । हरियाणा के युवा गेंदबाज़ अंशुल काम्बोज ने रणजी ट्रॉफी के इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने केरल के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने का शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया। अंशुल केवल तीसरे गेंदबाज़ हैं जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा किया है।

    अंशुल ने 49 रन देकर यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने केरल के खिलाफ अपनी टीम की पहली पारी में 30.1 ओवर की गेंदबाजी करते हुए सभी 10 विकेट झटके। रणजी ट्रॉफी के इतिहास में इससे पहले प्रेमांगसु चटर्जी (1956-57) और राजस्थान के प्रदीप सुंदरमिन (1985-86) ने भी यह कारनामा किया था। इसके अलावा, सुबाष गुप्ते (1954-55), अनिल कुम्बले (1998-99) और देबासिस मोहंती (2000-01) ने भी प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक पारी में 10 विकेट लेने का रिकोर्ड बनाया था।

    20वें बीबीडी क्रिकेट लीग : ध्रुव, सेंट्रल, मेगा ट्रेंड्स और आरईपीएल की शानदार जीत

    अंशुल के लिए यह उपलब्धि बेहद खास है, क्योंकि उन्होंने रणजी ट्रॉफी में पदार्पण करने के महज दो साल बाद यह रिकॉर्ड तोड़ा। 2022 में रणजी ट्रॉफी में अपने पदार्पण से पहले अंशुल को यह भी नहीं पता था कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सफलता प्राप्त करने के लिए क्या आवश्यकताएँ होती हैं। लेकिन अब, 2023-24 सीज़न में अपनी शानदार गेंदबाजी से उन्होंने यह साबित कर दिया कि वह भविष्य के बड़े गेंदबाज हैं।

    इससे पहले अंशुल ने दलीप ट्रॉफी में भी अपनी गेंदबाजी से सभी का ध्यान आकर्षित किया था। पिछले साल अनंतपुर में इंडिया बी और इंडिया सी के बीच हुए मुकाबले में उन्होंने एक पारी में 8 विकेट लेकर क्रिकेट जगत में सनसनी मचाई थी।

    भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर रचा इतिहास, टी20 में आठवां 200+ स्कोर दर्ज

    अंशुल ने इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए दिन की शुरुआत दो विकेटों की आवश्यकता के साथ की थी, और केवल तीन ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया। दिलचस्प बात यह है कि जब हरियाणा ने 1990-91 में अपना पहला रणजी ट्रॉफी खिताब जीता था, तब अंशुल का जन्म भी नहीं हुआ था।

    कर्नाटक ने उत्तर प्रदेश पर कसा शिकंजा, वासुकी और श्रीजीत के शानदार प्रदर्शन से हासिल की बढ़त

    अंशुल की यह उपलब्धि हरियाणा क्रिकेट के लिए गर्व का क्षण है और उनके भविष्य के लिए शुभ संकेत है। उनके इस शानदार प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया कि उनके पास बड़े मंच पर और भी बड़ी उपलब्धियाँ हासिल करने की क्षमता है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular