Wednesday, August 20, 2025
More

    अंतरविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट : आर्मी पब्लिक व एस.आर. स्कूल कॉलेज की शानदार जीत

    • 20वीं कर्नल एस.एन.मिश्र ओ बी ई अंतरविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ श्रीमती प्रीति बाजपेई ने किया  

    लखनऊ। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को चारबाग स्थित उत्तर रेलवे स्टेडियम, चारबाग में 20वीं कर्नल एस.एन. मिश्र ओ.बी.ई. अंतरविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ किया गया।

    इस मौके पर कर्नल एस.एन. मिश्र ओ.बी.ई. के संस्थापक टी.एन. मिश्र, बी.एस. एन.वी. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष, और श्रीमती प्रीति बाजपेई, पूर्व डीन बिरला ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस दुबई, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

    टी.एन. मिश्र ने दीप प्रज्वलन कर टूर्नामेंट की शुरुआत की और खिलाड़ियों को अपने आशीर्वचन दिए। श्रीमती प्रीति बाजपेई ने भी खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दी और उनके खेल के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री सनमय शुक्ल, विद्यालय की निदेशक श्रीमती प्रीति त्रिवेदी, शिक्षक-शिक्षिकाएं और टूर्नामेंट के सचिव आलोक भारद्वाज भी मौजूद रहे।

    पहले मैच में आर्मी पब्लिक स्कूल की शानदार जीत
    पहले मैच में स्काई पब्लिक स्कूल, सरोजनी नगर ने टॉस जीतकर आर्मी पब्लिक स्कूल, एल.बी.एस. मार्ग को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। आर्मी पब्लिक स्कूल की ओर से सलामी बल्लेबाज सुरजीत ने शानदार 94 रन की पारी खेली, जिससे उनकी टीम 6 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाने में सफल रही।

    आर्मी पब्लिक स्कूल के गेंदबाज मो. मुनीब

    जवाब में स्काई पब्लिक स्कूल की बल्लेबाजी पूरी तरह से नाकाम रही और टीम 11.1 ओवर में सिर्फ 43 रन बनाकर ढेर हो गई। आर्मी पब्लिक स्कूल के गेंदबाज मो. मुनीब ने 4 ओवर में 17 रन देकर 6 विकेट चटकाए और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता।

    दूसरे मैच में एस.आर. ग्लोबल कॉलेज की जीत
    दूसरे मैच में इरम पब्लिक कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और एस.आर. ग्लोबल कॉलेज को 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 107 रन पर रोक दिया।जवाब में इरम पब्लिक कॉलेज की टीम केवल 47 रन पर सिमट गई। एस.आर. ग्लोबल स्कूल की गेंदबाज जयश्री यादव ने 2.1 ओवर में केवल 2 रन देकर 4 विकेट चटकाए और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता।


    एस.आर. ग्लोबल कॉलेज की गेंदबाज जयश्री यादव को मिला मैंन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार ।

    सीवीसीएल की जीत में चमके शशि प्रकाश व देवेश कुलश्रेष्ठ

    RELATED ARTICLES

    Most Popular