Sunday, July 6, 2025
More

    एचसीएल टेक को अर्पण व टीसीएस को निरुपम ने दिलाई जीत

    • शालीमार सातवीं इंटर ऑफिस टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट

    लखनऊ। एचसीएल टेक और टीसीएस ने शालीमार सातवीं इंटर ऑफिस टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने-अपने मैचों में जीत से पूरे अंक जुटाए।

    आरआर क्रिकेट स्टेडियम पर एचसीएल टेक ने मैन ऑफ द मैच अर्पण सिंह (63) के अर्धशतक से पीएनबी को आठ विकेट से हराया।  पीएनबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 134 रन बनाए।

    आशीष कुमार ने 35, विख्यात गुप्ता ने 25 व जय शंकर ने 16 रन जोड़े। एचसीएल टेक से राहुल आनंद को तीन विकेट मिले।

    जवाब में एचसीएल टेक ने 13.1 ओवर में 2 विकेट पर 137 रन बनाकर मैच जीत लिया। अर्पण सिंह (63 रन, 32 गेंद, 5 चौके, 4 छक्के), विभास निगम (नाबाद 25) व रवि सिंह (22) ने टीम को जीत दिलाई।

    दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच निरुपम शुक्ला (5 विकेट) की गेंदबाजी से टीसीएस ने शालीमार को 54 रन से हराया।  टीसीएस ने 8 विकेट पर 170 रन बनाए।

    सलामी बल्लेबाज मो.मुशाहिद (72 रन, 42 गेंद, 7 चौके, 2 छक्के) के अर्धशतक के बाद आकाश त्रिपाठी ने 38 व संदीप कुमार केसरी ने नाबाद 24 रन जोड़े। शालीमार से अमिताभ सिंह को चार विकेट मिले। जवाब में शालीमार 18.2 ओवर में 116 रन ही बना सका।

    टीम से अमिताभ सिंह (55) व दीपांशु सक्सेना (23) ही टिक कर खेल सके। टीसीएस से निरुपम शुक्ला ने पांच व अजमल खान ने तीन विकेट चटकाए।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular