लखनऊ। उत्तर प्रदेश की बालक टीम ने ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित 47वीं इंटर स्टेट, इंटर जोनल और जूनियर नेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। यह उपलब्धि यूपी बैडमिंटन के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो वर्षों बाद हासिल की गई है।
इस टीम में प्रभास कुमार कुशवाहा, भुमेश उतरानी, आराध्य शर्मा, अतुल कुमार, प्रदीप कुमार, अर्चित सिन्हा, शिवम वर्मा, उज्जवल तोमर, आदित्य यादव और मो. अर्श शामिल थे। टीम के कोच के रूप में मुकुल भारद्वाज, इंड्रा मुल्याज्या और मधु अवस्थी ने उनका मार्गदर्शन किया।
उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के चेयरमैन विराज सागर दास, अध्यक्ष डॉ. नवनीत सहगल और सचिव डॉ. सुधर्मा सिंह ने टीम को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी और खिलाड़ियों, कोच तथा मैनेजर की कड़ी मेहनत की सराहना की।