Monday, July 7, 2025
More

    एसआर ग्लोबल कॉलेज ने डेबल पब्लिक को 170 रन से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

    लखनऊ : 20वीं कर्नल एसएन मिश्र ओबीई मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में एसआर ग्लोबल कॉलेज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डेबल पब्लिक कॉलेज को 170 रन से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।

    एनआर स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एसआर ग्लोबल कॉलेज ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 226 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज ओंकार सिंह ने 59 गेंदों पर 110 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 7 छक्के शामिल थे। कप्तान कुमार अभिनव ने भी 39 गेंदों पर 67 रन बनाकर टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुँचाया।

    जवाब में डेबल पब्लिक कॉलेज की टीम 11.1 ओवर में सिर्फ 56 रन पर आल आउट हो गई। कप्तान उत्कर्ष (14) और स्पर्श (10) ही दहाई का आंकड़ा छू सके। एसआर ग्लोबल कॉलेज के अंश सिंह ने 3 विकेट चटकाए, जबकि कुमार अभिनव और हिमांशु रावत ने 2-2 विकेट लिए। एसआर ग्लोबल कॉलेज के ओंकार सिंह मैन ऑफ द मैच बने।

    कर्नल एसएन मिश्र स्कूल साउथ सिटी की जीत में चमके दीपक

    दिन के दूसरे मैच में, कर्नल एसएन मिश्र स्कूल साउथ सिटी ने सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल को 57 रन से हराया। कर्नल एसएन मिश्र स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैन ऑफ द मैच दीपक गुप्ता (83) की शानदार पारी की बदौलत 8 विकेट पर 165 रन बनाए। जवाब में, एमआर जयपुरिया स्कूल की टीम 18.5 ओवर में 108 रन पर सिमट गई।

     

    RELATED ARTICLES

    Most Popular