लखनऊ। 20वीं कर्नल एस एन मिश्र ओ बी ई मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 के पहले सेमीफाइनल में कर्नल एस एन मिश्र स्कूल साउथ सिटी ने डीपीएस स्कूल शहीदपथ को 73 रनों का लक्ष्य देकर 7 विकेट से जीत दर्ज की।अब फाइनल में कर्नल एस एन मिश्र स्कूल और एस आर ग्लोबल स्कूल आमने-सामने होंगे।
डीपीएस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ईशान श्रीवास्तव के 31 रनों की बदौलत 18.5 ओवर में 72 रन ही बनाए। जवाब में कर्नल एस एन मिश्र स्कूल ने दीपक गुप्ता (28) और आयुष (11) की मदद से 16 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। गेंदबाजी में डीपीएस के अवनीश ने 4 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि कर्नल मिश्र स्कूल के आर्यन और देवेश ने 3-3 विकेट लिए।
एस आर ग्लोबल स्कूल ने 26 रनों से यह मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई
वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में एस आर पब्लिक स्कूल सीतापुर रोड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रणव सिंह के 35 रनों की मदद से 20 ओवर में 89 रन बनाए। जवाब में आर्मी पब्लिक स्कूल एल पी एस मार्ग की टीम 17.3 ओवर में 63 रन पर ऑल आउट हो गई। एस आर ग्लोबल स्कूल ने 26 रनों से यह मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई। गेंदबाजी में एस आर ग्लोबल के अंश ने 3 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि आर्मी पब्लिक स्कूल के अनुज छेत्री ने 4 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट लिए।