Friday, September 5, 2025
More

    सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट आज से, सिंधु-सेन,सात्विक-चिराग की निगाहें ख़िताब पर

    लखनऊ ।  सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 के लिए भारतीय बैडमिंटन सितारों का लखनऊ पहुंचना शुरू हो गया है।

    इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए प्रमुख भारतीय खिलाड़ी गोमती नगर स्थित योनेक्स सनराइज बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में पुरुष एकल में शीर्ष वरीय लक्ष्य सेन, पुरुष युगल में शीर्ष वरीय सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी, मिश्रित युगल में शीर्ष वरीय बी. सुमित रेड्डी और सिकी रेड्डी, और उभरते हुए भारतीय शटलर प्रियांशु राजावत ने अभ्यास कर खूब पसीना बहाया। दूसरी ओर, पिछले साल उपविजेता रही तनीषा क्रैस्टो भी टूर्नामेंट के लिए लखनऊ पहुंच चुकी हैं।

    आज से शुरू होंगे मुकाबले 

    • क्वालीफाइंग मुकाबले: 26 नवंबर, सुबह 10 बजे से
    • मुख्य ड्रा (मिश्रित युगल): 26 नवंबर, शाम 4 बजे से
    •  मुख्य ड्रा के अन्य मुकाबले: 27 नवंबर से

    पीवी सिंधु के सामने होगी अनमोल की चुनौती

    इस टूर्नामेंट में ओलंपिक रजत पदक विजेता और विश्व चैंपियन पीवी सिंधु भी भाग लेंगी। सिंधु सोमवार देर रात लखनऊ पहुंचेंगी और महिला एकल के पहले दौर में अनमोल के खिलाफ अपनी चुनौती शुरू करेंगी। सिंधु 2022 में सिंगापुर ओपन की चैंपियन बनी थीं और इस बार अपनी वापसी करने की पूरी कोशिश करेंगी।

    लक्ष्य सेन और प्रियांशु राजावत में होगी भिड़ंत

    पुरुष एकल में लक्ष्य सेन पर सभी की निगाहें होंगी, जिन्होंने हाल ही में चीन मास्टर्स में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्हें पहले दौर में क्वालीफाइंग खिलाड़ी से मुकाबला करना होगा, जो उनके लिए अपेक्षाकृत आसान हो सकता है। वहीं, प्रियांशु राजावत के सामने भी चुनौतीपूर्ण मुकाबले होंगे। प्रियांशु पिछले संस्करण में सेमीफाइनल तक पहुंचे थे और इस बार भी अपनी फिटनेस और फॉर्म को साबित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

    महिला युगल में भारतीय जोड़ियों की उम्मीदें

    महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रैस्टो की जोड़ी पर भारतीय उम्मीदें टिकी हैं। इन दोनों ने पिछली बार शानदार प्रदर्शन किया था, और इस बार वे स्वर्ण पदक की तरफ बढ़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

    पुरुष युगल और मिश्रित युगल में भी भारतीय दावेदार

    पुरुष युगल में  सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी पर भी निगाहें रहेंगी, जो हाल ही में चाइना मास्टर्स में सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। मिश्रित युगल में बी. सुमित रेड्डी और सिकी रेड्डी की जोड़ी भी मजबूत दावेदारी पेश करने के लिए तैयार है।

     कड़ी मेहनत और जोश के साथ उतर रहे हैं भारतीय खिलाड़ी : सुधर्मा सिंह

    उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव और आयोजन सचिव सुधर्मा सिंह ने कहा कि हम इस साल की चैंपियनशिप को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। भारतीय खिलाड़ी अपनी कड़ी मेहनत और जोश के साथ इस टूर्नामेंट में उतर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि यह टूर्नामेंट बैडमिंटन के प्रशंसकों के लिए एक बेहतरीन अनुभव साबित होगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular