Monday, November 24, 2025
More

    महाकुम्भ 2025 : 45 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए हाईटेक रिमोट लाइट बॉय तैनात

    प्रयागराज। महाकुम्भ 2025 के सफल और सुरक्षित आयोजन के लिए योगी सरकार ने पूरी सुरक्षा योजना तैयार की है। 45 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पीएसी, एसडीआरएफ, और एनडीआरएफ की टीम मिलकर काम करेगी। सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए रिमोट लाइट बॉय तैनात किए गए हैं, जो किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई करने में सक्षम हैं।

    संगम स्नान के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। संगम नोज से किलाघाट तक सभी जर्जर नावें हटाई जाएंगी, और 700 झंडे लगी नावों पर सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे। इन नावों का इस्तेमाल श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के लिए किया जाएगा।

    महाकुम्भ 2025 : गंगा पंडाल में शंकर महादेवन, कैलाश खेर, सोनू निगम का जलवा

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महाकुम्भ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पीएसी, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवानों को आधुनिक तकनीक से प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसके अलावा, 7 स्पेशल कंपनी पीएसी तैनात की गई हैं, जिनमें से कुछ कंपनी बाढ़ राहत दल के रूप में काम करेगी।

    महाकुम्भ के दौरान घाटों पर कड़ी सुरक्षा के लिए डीप बैरिकेडिंग की जा रही है, और विभिन्न स्नान घाटों पर सुरक्षा टीमों का पूर्वाभ्यास भी किया गया है। इसके साथ ही, सुरक्षाकर्मियों को बेहतर कम्युनिकेशन और तत्काल प्रतिक्रिया के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि किसी भी विषम परिस्थिति से निपटा जा सके।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular