Wednesday, October 22, 2025
More

    मेलबर्न टेस्ट: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के सम्मान में टीम इंडिया ने बांधी काली पट्टी

    मेलबर्न: भारतीय क्रिकेट टीम ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के सम्मान में शुक्रवार को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

    डॉ. मनमोहन सिंह, जिन्हें भारत के आर्थिक सुधारों का जनक कहा जाता है, का 92 वर्ष की आयु में दिल्ली में गुरुवार रात निधन हो गया। वह 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे और उनके योगदान को विश्व स्तर पर सराहा गया।

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “भारतीय टीम पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए आज काली पट्टी पहनकर खेल रही है।

    https://twitter.com/BCCI/status/1872457502127984997

    ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन की शुरुआत छह विकेट पर 311 रन से आगे से की है।ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को लंच तक सात विकेट पर 454 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। लंच के विश्राम के समय पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ 139 और मिचेल स्टार्क 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

    टेस्ट में अपना 34वां शतक पूरा करने वाले स्मिथ ने कप्तान पैट कमिंस के साथ सातवें विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी की। उन्होंने स्टार्क के साथ अब तक 43 रन की अटूट साझेदारी कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने इस सत्र में सिर्फ एक विकेट गंवाकर 143 रन बनाये। भारत को दिन की शुरुआती सत्र में एकमात्र सफलता रविंद्र जडेजा ने कमिंस (49) को आउट कर दिलायी।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular