Wednesday, October 22, 2025
More

    पीकेएल-11 : अंतिम मिनट में राहुल सेतपाल के सुपर टैकल ने हरियाणा स्टीलर्स को फाइनल में पहुंचाया

    पुणे। अंतिम मिनट में राहुल सेतपाल द्वारा किए गए सुपर टैकल की बदौलत हरियाणा स्टीलर्स ने बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में शुक्रवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में यूपी योद्धाज को 28-25 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। हरियाणा लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है।

    अंतिम 30 सेकेंड में हरियाणा 26-25 से आगे थे। वे सुपर टैकल सिचुएशन में थे। गगन गौड़ा का रेड मैच की तस्वीर बदल सकता था। सही वक्त पर सेतपाल ने गगन को सुपर टैकल कर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी। हरियाणा के लिए शिवम पटारे ने सात, विनय ने 6 और राहुल ने 5 अंक लिए। यूपी के लिए गगन ने सुपर-10 लगाया।

    गगन ने पहली रेड पर शादलू का शिकार किया लेकिन विनय ने मल्टीप्वाइंटर के साथ उन्हें रिवाइव करा लिया। इसके बाद यूपी ने लगातार चार अंक लेकर 5-2 की लीड ले ली। शिवम और विनय बाहर थे। फिर शादलू ने बोनस लेने के बाद भवानी को बैकहोल्ड कर स्कोर 4-5 कर दिया। इसके बाद दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले। 10 मिनट बाद यूपी 6-5 से आगे थे।

    ब्रेक के बाद विनय ने डू ओर डाई रेड पर सुमित को बाहर कर स्कोर बराबर किया। इसके बाद संजय ने गगन को लपक हरियाणा को लीड दिला दी। फिर शिवम को डैश कर यूपी ने स्कोर 7-7 कर दिया। इस बीच विनय ने आशू को बाहर कर शिवम को रिवाइव करा लिया। इसके बाद भवानी ने मल्टीप्वाइंटर के साथ यूपी को 9-8 से आगे कर दिया।

    17वें मिनट में स्कोर 10-10 था। इस बीच भरत ने सीजन के 100वें रेड प्वाइंट के साथ यूपी को आगे कर दिया। संजय ने हालांकि गगन को लपक कर इसका जवाब दिया। शादलू रिवाइव हो चुके थे। इसके बाद शिवम ने एक अंक लेकर हाफटाइम तक हरियाणा को 12-11 से आगे कर दिया। यूपी के लिए सुपर टैकल आन था।

    यूपी इसका लाभ नहीं ले सकी। हरियाणा ने पहला आलआउट ले 17-13 की लीड ले ली। आलइन के बाद हरियाणा ने 1 के मुकाबले दो अंक ले पांच की लीड बनाए रखा। इस बीच शिवम ने महेंदर को आउट कर लीड 6 की कर दी लेकिन शादलू ने गगन के खिलाफ गलती कर दी। फिर यूपी ने लगातार दो अंक लेकर 30 मिनट बाद स्कोर 21-18 कर दिया।

    ब्रेक के बाद संजय ने भवानी को डैश कर लीड 4 की कर दी लेकिन यूपी ने विनय को लपक हिसाब बराबर किया। अगली रेड पर संजय ने भरत को भी लपक लिया। इसके बाद यूपी ने लगातार दो अंक ले स्कोर 21-23 कर दिया। हालांकि हरियाणा ने लगातार दो अंक के साथ फासला फिर 4 का कर लिया। फिर यूपी ने लगातार दो अंक के साथ स्कोर 23-25 कर दिया।

    19वें मिनट में गगन ने जयदीप को बाहर कर फासला 1 किया लेकिन विनय ने डू ओर डाई रेड पर भरत को बाहर कर फासला फिर 2 का कर दिया। हालांकि गगन ने शादलू का शिकार कर स्कोर 25-26 कर दिया। हरियाणा सुपर टैकल सिचुएशन में थे। अगली रेड पर सेतपाल ने गगन को लपक हरियाणा की जीत पक्की कर दी।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular