जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से आयोजित राजस्व अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी 2022 परीक्षा के पेपर लीक मामले में तीन और आरोपितों को एसओजी ने गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़े –राजस्थान में वन अधिकारी एक लाख नब्बे हजार रुपये के साथ गिरफ्तार
आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) राजस्थान के अतिरिक्त महानिदेशक वीके सिंह ने बताया कि ईओ-आरओ भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में नागौर निवासी दीपक प्रजापत नागौर निवासी रामप्रकाश 26 (एलडीसी ग्रेड द्वितीय पोक्सो कोर्ट क्रम संख्या 02 उदयपुर) और बीकानेर निवासी विकेश कुमार मान 28 (लिपिक ग्रेड द्वितीय, डीजे कोर्ट जालौर) को एसओजी की टीम ने गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़े –परीक्षा में डमी परीक्षार्थी बैठाने वाला पांच हजार का इनामी गिरफ्तार
गिरफ्तारी के बाद पुलिस की ओर से आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है। अतिरिक्त महानिदेशक ने बताया की आरोपित दीपक प्रजापत ने ईओ-आरओ परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल कर परीक्षा पास की थी। वहीं अन्य आरोपित राम प्रकाश और विकेश कुमार मान ने ब्लूटूथ से नकल करवाने में मोबाइल सिम मुहैया करवाई थी।
यह भी पढ़े-राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में होगा क्वालिटी कॉन्क्लेव 2.0 का आयोजन
बता दें कि आरपीएससी द्वारा 14 मई 2023 को ईओ-आरओ भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें पोरव कालेर व तुलछाराम कालेर द्वारा अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से नकल करवाने का मामला सामने आया था। इस प्रकरण में अब तक 23 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।