Thursday, August 14, 2025
More

    श्वानों के नोचने से मासूम की मौत मानवता के लिए कलंक-राज्य मानवाधिकार आयोग

    जयपुर। राज्य मानवाधिकार आयोग ने खैरथल में श्वानों के नोचने से सात साल की मासूम की मौत को मानवता के लिए कलंक बताया है।

    आयोग ने इस मामले में स्वप्रेरणा से प्रसंज्ञान लेते हुए स्थानीय कलेक्टर और नगर परिषद आयुक्त से तथ्यात्मक रिपोर्ट तलब कर पीडित पक्ष को क्षतिपूर्ति देने को कहा है। आयोग के अध्यक्ष जस्टिस जीआर मूलचंदानी ने यह आदेश इस संबंध में प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट्स पर प्रसंज्ञान लेते हुए दिए।

    यह भी पढ़े-राजस्थान में चलेगा “ऑपरेशन साइबर शील्ड” अभियान   

    आयोग ने यह भी कहा कि हम कल्याणकारी राज्य में रह रहे हैं, जहां राज्य का दायित्व है कि वह प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा केके इस घटना से साबित होता है कि संबंधित अधिकारी अपने विधायी दायित्वों का निर्वहन नहीं कर रहे हैं।

    आयोग ने कहा कि नगर परिषद आयुक्त को पूर्व में भी आवारा श्वानों की शिकायत मिली थी। इसके बावजूद भी आवारा श्वानों के बंधियाकरण को लेकर कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए गए। इससे पूर्व जोधपुर में भी श्वानों के पीछा करने पर दो किशोरों की मालगाडी से टकराकर मौत होने की घटना हो चुकी है। जिसमें आयोग ने पीडित पक्ष को क्षतिपूर्ति देने के निर्देश देते हुए नगर निगम आयुक्त से रिपोर्ट तलब की है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular