लखनऊ। कानपुर रोड स्थित राजकीय लोकबंधु अस्पताल में डियूटी के दौरान नशे में धुत डॉक्टर का अस्पताल के बेड पर पड़े होने का वीडियो शनिवार को जमकर वायरल हुआ। फ़िलहाल मार्निंग पॉइंट न्यूज़ इस की पुस्टि नहीं करता है।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो बीती 31 दिसम्बर की रात्रि का है। वीडियो में दिख रहा है कि नशे में धुत डॉक्टर लोकबंधु अस्पताल में बाल रोग चिकित्सक डॉ बृजेश सिंह है। वहीँ एक और वीडियो में पर्चा पंजीकरण काउंटर में डियूटी पर तैनात कर्मचारी सोते हुए नजर आ रहे है।
डॉक्टर से पीड़ित महिला पूजा तिवारी का आरोप है कि 31 दिसम्बर की रात्रि वह अपनी तीन वर्षीय मासूम बेटी का इलाज कराने लोकबंधु अस्पताल पहुंची थी। जहाँ उसे यह आलम देखने को मिला। इस दौरान उसके साथ के लोगो ने वीडियो बना लिया। जिसके बाद डॉक्टर महिला पर तंज कसते रहे और जब उसकी पुत्री अस्पताल से डिस्चार्ज हुई तो डॉक्टर बृजेश ने धमकी भरे शब्दों में कहा कि वीडियो रखी रहना, मेरा कुछ बिगाड़ नहीं पाओगी।
डॉक्टर के ऐसे रवैये से आहत महिला ने स्वास्थ्य मंत्री से शिकायत करने की बात कही है। लोकबंधु अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजिव दीक्षित ने वायरल वीडियो पर कहा कि मरीजों का समुचित उपचार हम लोगो की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पूरी घटना का संज्ञान लेकर सभी दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी।