Thursday, October 23, 2025
More

    घर में घुसकर चोरी करने वाला गिरफ्तार

    लखनऊ। घर में घुसकर चोरी करने वाले को सआदतगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
    प्रभारी निरीक्षक थाना सआदतगंज ब्रजेश सिंह ने बताया की अंशु कुमार चोरसिया निवासी यासीनगंज कैम्पवेल रोड ने सुचना दी की उनके घर में घुसकर चोर नगदी समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए है। जिस पर गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर प्रकाश में आये अभियुक्त आमिर निवासी वजीरबाग नियर अम्बरगंज को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के पास से चोरी के 04 अवद मोबाइल फोन व 01 अदद आधारकार्ड, पैनकार्ड तथा शि बैंक पासबुक 29 हजार रूपया बरामद किया गया।
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
    3०नि० रोहित सरोज,का० अभिलेख चौधरी,आशीष कुमार, विनोद कुमार
    RELATED ARTICLES

    Most Popular