ramkishor
लखनऊ। माल थाना क्षेत्र में स्वयंसेवी लक्ष्य संस्था ने दलित परिवार पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर जेल भेजने के विरुद्ध जांचकर कार्यवाही की मांग की है।
स्वयंसेवी संस्था ने बताया की बीती 7 जनवरी को धनौरा गांव में दलित महावीर के घर मुखबिर के कहने पर तांडव कर परिवार की महिलाओं को जमकर पीटा था। परिवार पर आधा दर्जन से अधिक धाराओं में मुकदमा दर्जकर परिवार के मुखिया महावीर, उनके बेटे आदर्श रैदास,को उठा ले गई थी। जिन पर रात में थर्ड डिग्री का इस्तेमाल कर जेल भेज दिया था। छोटे बेटे दिनेश को भी उठाकर जेल भेज दिया था।
जिसमें थाने की पुलिस चौकी सैदापुर के इंचार्ज प्रिंस बालियान और आरक्षी भागेश कुमार पर हमला करने के आरोप लगाकर लक्ष्य संस्था के सदस्यों ने धनौरा गांव में तांडव करने वाले दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कारवाही करने और दलित परिवार पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर जेल भेजने के विरुद्ध जांचकर कार्यवाही की मांग की है। न्याय न मिलने पर आमरण अनशन व भूख।हड़ताल करने की चेतावनी दी है ।
मौके पर संस्था की रजनी सोलंकी, संघमित्रा, विजय लक्ष्मी, चेतना राव किरण चौधरी सहित कई सदस्य मौजूद रहे। उन्हेंने कहा कि” लक्ष्य कमांडर्स समाज में समाज के लिए 365दिन” कार्य करता है और गरीबों, असहाय लोगों की मदद के लिए समर्पित भी है।