Wednesday, August 20, 2025
More

    41वीं राष्ट्रीय जूनियर टेनी-क्वायट चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश टीम रवाना

    लखनऊ। चेन्नई (तमिलनाडु) स्थित वेल्लामल इंजीनियरिंग कॉलेज में 31 जनवरी से 4 फरवरी 2025 तक होने वाली 41वीं राष्ट्रीय जूनियर टेनी-क्वायट चैंपियनशिप 2025 में प्रतिभाग के लिए उत्तर प्रदेश की  टीम रवाना हो गई।
    उत्तर प्रदेश टेनी-क्वायट एसोसिएशन के सचिव डॉ.सैयद रफत जुबैर रिजवी ने जानकारी दी कि बालक वर्ग की टीम में आदित्य यादव, अंशुमान सिंह, नैतिक शुक्ला, प्रियांशु पाल, अनश्रुत राय व रूद्र प्रताप सिंह का चयन किया गया है। बालक टीम कोच सत्यनारायण मौर्या(गोपाल) व मैनेजर सिकन्दर विलियम होंगे।
    वहीं बालिका वर्ग की टीम में अंशिका यादव, रिद्धिमा सिंह, तृषा सिंह, तृप्ति कुशवाहा, प्रत्यक्षा सिंह व आरुषी राय को जगह मिली है। इस टीम की कोच रेनू सिंह और मैनेजर अखिलेश यादव होंगे। इसी के साथ उत्तर प्रदेश टीम हेड भी सिकन्दर विलियम होंगे।
    डॉ.सैयद रफत जुबैर रिजवी ने बताया कि चयनित  खिलाड़ियों के लिए तीन दिवसीय  शिविर  उत्तर प्रदेश टेनी-क्वायट एसोसिएशन के तत्वावधान में लखनऊ में आयोजित किया गया था।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश टेनी-क्वायट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव मुकेश सिंह, टेक्निकल चेयरमैन हरिओम सिंह सोनू, टेनी-क्वायट फेडरेशन ऑफ इंडिया के रेफरी सुभाष सिंह आदि भी मौजूद रहे।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular