Wednesday, October 22, 2025
More

    PM मोदी 5 फरवरी को त्रिवेणी संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी

    प्रयागराज।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को संगम नगरी प्रयागराज का दौरा करेंगे। अपने इस महत्वपूर्ण दौरे के दौरान वे त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे और गंगा पूजन करेंगे।

    सुबह 11 बजे पीएम मोदी प्रयागराज पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से वे हेलीकॉप्टर द्वारा अरैल स्थित डीपीएस हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां से वे सीधे संगम तट जाएंगे, जहां गंगा स्नान और पूजन करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं, और शहर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे।

    संगम स्नान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेक्टर 6 में स्थित स्टेट पवेलियन का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा, वे नेत्र कुंभ में भी शामिल होंगे, जो नेत्र स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है।

    पीएम मोदी के इस दौरे को सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है। उनके आगमन को लेकर श्रद्धालुओं और भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। प्रयागराज कुंभ क्षेत्र में विशेष तैयारियां की गई हैं ताकि यह दौरा भव्य और सुव्यवस्थित हो। प्रधानमंत्री के इस प्रवास के दौरान कई विकास परियोजनाओं की भी समीक्षा की जा सकती है।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular