Tuesday, August 19, 2025
More

    निगम आयुक्त और डीसीपी ट्रैफिक आकर बताए शहर की समस्याओं के सुधार के लिए क्या किया – राजस्थान उच्च न्यायालय

    जयपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय ने शहर की मूलभूत सुविधाओं से जुडी समस्याओं को लेकर नगर निगम जयपुर ग्रेटर व हेरिटेज आयुक्त और डीसीपी ट्रैफिक को 10 फरवरी को न्यायालय में पेश होने के आदेश दिए हैं।

    यह भी पढ़े-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में “सबका साथ, सबका विकास” के सिद्धांत को चरितार्थ कर रही है : केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री

    अदालत ने इन अधिकारियों से पूछा है कि सफाई,अतिक्रमण, यातायात और पार्किंग सहित आवारा पशुओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए क्या कार्रवाई की गई है। जयपुर शहर को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने के संबंध में लिए गए स्वप्रेरित प्रसंज्ञान पर सुनवाई करते हुए जस्टिस इन्द्रजीत सिंह और जस्टिस प्रमिल कुमार माथुर की खंडपीठ ने यह आदेश दिए।

    सुनवाई के दौरान अधिवक्ता विमल चौधरी व योगेश टेलर ने बताया कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट से हाईकोर्ट के पास मॉनिटरिंग के लिए आया था। हाईकोर्ट ने इन समस्याओं की मॉनिटरिंग के लिए एक कमेटी भी गठित की, लेकिन कमेटी कुछ काम नहीं कर रही और केवल कागजों में ही काम हो रहा है। शहर में जगह-जगह कचरा फैला हुआ है, हर रोड पर ट्रैफिक जाम है और सडकों पर आवारा पशु घूम रहे हैं।

    यह भी पढ़े- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 6 मार्च से

    ऐसे में अदालती आदेशों की पालना नहीं हो रही है और राज्य सरकार व नगर निगम इसके लिए जिम्मेदार है। वहीं राज्य सरकार की ओर से एएजी जी.एस गिल ने कहा कि इन सभी समस्याओं को लेकर कार्रवाई हो रही है और इनका निस्तारण करने का प्रयास किया जा रहा है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने जयपुर नगर निगम ग्रेटर व हेरिटेज आयुक्त और डीसीपी ट्रैफिक को अदालत में पेश होने के आदेश दिए हैं।

    यह भी पढ़े-विकसित राजस्थान के लक्ष्य की प्राप्ति में युवा शक्ति की सबसे बड़ी भूमिका-मुख्यमंत्री

    गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने जयपुर नगर निगम बनाम लेखराज सोनी के मामले में 31 अक्टूबर 2014 को राजस्थान हाईकोर्ट को जयपुर को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने के मुद्दे पर पीआईएल दर्ज करने के लिए कहा था। इसके बाद से हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई की जा रही है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular