Wednesday, August 20, 2025
More

    तंत्र-मंत्र के चक्कर में की थी मासूम की हत्या,महिला गिरफ्तार

    लखनऊ। तंत्र-मंत्र के चक्कर में पति ने पत्नी संग मिलकर मासूम को अगवा कर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके पति ने पुलिस की जाँच से बचने के लिए पांच दिन पहले आमहत्या कर ली थी।
    पुलिस उपायुक्त पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया की छोटे लाल निवासी ग्राम बरावन खुर्द थाना दुबग्गा ने जानकारी थी की 23 जनवरी को उसकी पुत्री उम्र लगभग 08 वर्ष गुम हो गई है। जिस पर मुकदमा दर्ज कर जाँच की जा रही थी। इस दौरान गुमशुदा बच्ची का शव थाना क्षेत्र सैरपुर में एक जनवरी को नाले में तैरता मिला था।
    जाँच के दौरान प्रकाश मे आयी अभियुक्ता जुगनू पत्नी सोनू पंडित निवासी आम्रपाली योजना कोतवाली दुबग्गा को कूड़ा चौरहा सर्विस लेन रोड़ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपायुक्त ने प्रोत्साहन हेतु गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रूपये से पुरस्कृत किया।

    तंत्र-मंत्र के चक्कर में की थी हत्या

    अभियुक्ता जुगनू ने पुलिस को बताया की बीती 23 जनवरी को में घर में चाय बना रही थी। शाम को मेरे पति घर में एक 08 वर्षीय लडकी को लेकर आये जो मोहल्ले में घूम फिर कर डलिया में सब्जी रख कर बेचती थी। उसको चाय पिलाने के बाद मेरे पति बोले कि मैं जो तंत्र मंत्र करता हू। उसमें 01 लड़की की बलि चाहिये,जब मैने मना किया तो मुझे पीटा और डाट कर लड़की को गला पकड़ कर दबाने का प्रयास करने लगे।

    यह भी पढ़े-महाकुंभ : श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब, सुबह 8 बजे तक 37.97 लाख ने लगाई आस्था की डुबकी 

    वह घर में बने सिलेप से टक्करा कर नीचे गिर गयी और चिल्लाने लगी, तो मुझे बोले की तुम इसका मुँह दबाओ तो मैने बच्ची का मुँह दबा दिया। पति ने उसका गला दबा कर हत्या कर दी थी। जिसके बाद उसे जमीन पर लिटा कर सफेद फन्नी में गेदा का फूल और लौंग रख दिया। उसके बाद हम लोग बच्ची को काले भूरे रंग की रस्सी से हाथ व पैर मोड कर बांध दिया।  उसके शव को पन्नी में रख कर साइकिल पर रखी लकड़ी व शीशे बने कास्टमेटिक बाक्स में क्रीम के डिब्बे लगा कर पेपर से ढक कर दिया। जिसके बाद वह उसे वाक्स को बन्द कर उसके उपर कुछ और डिब्बे बांध कर मेरे पति लडकी के शव को साइकिल से ले जा कर नाले में फेक आये थे।

    यह भी पढ़े-महाकुम्भ में प्रधानमंत्री मोदी ने पूरी श्रद्धा के साथ किया त्रिवेणी संगम में स्नान

    गिरफ्तार करने वाली टीम

    प्रभारी निरीक्षक अभिनव कुमार वर्मा थाना दुबग्गा,उ0नि0 श्री शिव सिंह,संतोष कुमार सिंह,तेज कुमार शुक्ला,प्रभारी निरीक्षक शिवानन्द मिश्रा थाना मड़ियाँव,शुभम पराशर,एए देवमणि,हे0का0 इन्द प्रताप,जीत सिंह,कुलदीप यादव,का० विनोद कुमार यादव,महिला आरक्षी लक्ष्मी,म0का0 रेशमा राजभर,का० राहुल,शिवम सिंह,बृजेश सिंह,दीप,अतुल पाण्डेय,हबीब खान,सूरज सिंह,नाहर सिंह,उ०नि०आशीष बलियान,अंकित बलियान,हे0का0 बीर सिंह,प्रदीप तिवारी,गोविन्द,अहमद,का० आशीष
    RELATED ARTICLES

    Most Popular