Thursday, August 21, 2025
More

    राष्ट्रीय वाटर विजन-2047 कांफ्रेस 18 और 19 फरवरी को उदयपुर में

    जयपुर। उदयपुर सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर 18 और 19 फरवरी को उदयपुर में प्रस्तावित होने वाली राष्ट्रीय वाटर विजन – 2047 कांफ्रेस की तैयारियों की जल संसाधन मंत्री सुरेशचंद्र रावत ने समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

    मंत्री ने निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित कराने के लिए आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कांफ्रेस में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री भाग लेंगे। अतिथियों के आगमन, आवास और कांफ्रेस की व्यवस्थाएं बेहतर से बेहतर हो तथा कार्यक्रम पूर्ण गरिमामय ढंग से संपादित हो जिससे उदयपुर और प्रदेश की अच्छी छवि कायम रहे।

    जल संसाधन मंत्री ने बजट घोषणा एवं अन्य विभागीय कार्यों की भी विस्तृत समीक्षा करते हुए प्रगति बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। इस मौके पर उन्होंने उदयपुर संभाग में चल रहे अन्य निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की। बैठक में अतिरिक्त मुख्य अभियंता ऋषभ जैन और अधीक्षण अभियंता मनोज जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular