Thursday, August 21, 2025
More

    ऑल इंडिया टी-20 लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी 2 मार्च से गोरखपुर में

    गोरखपुर। लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त दसवीं ऑल इंडिया प्राइज मनी लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 2 से 9 मार्च तक गोरखपुर में किया जाएगा। रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाली इस प्रतियोगिता में देशभर की आठ प्रमुख टीमें हिस्सा लेंगी।

    लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष डॉ. राजेश यादव और सचिव डॉ. त्रिलोक रंजन ने प्रेस वार्ता में बताया कि सफेद गेंद और रंगीन किट में 20-20 ओवरों के इस टूर्नामेंट में आठ टीमों को दो पूल में बांटा जाएगा। प्रत्येक पूल की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। आयोजन समिति ने सफल आयोजन के लिए तकनीकी समिति सहित कई कमेटियों का गठन किया है।

    प्रदेश के सबसे बड़े पुरस्कार राशि वाले इस टूर्नामेंट के विजेता को 3 लाख रुपये नकद व ट्रॉफी, उपविजेता को 2 लाख रुपये नकद व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को 21,000 रुपये, जबकि सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और गेंदबाज को 11,000-11,000 रुपये नकद पुरस्कार मिलेगा। प्रत्येक मैच के ‘मैन ऑफ द मैच’ को दिवंगत पत्रकार योगेश्वर सिंह की स्मृति में नकद पुरस्कार और ट्रॉफी दी जाएगी।

    प्रतियोगिता बीसीसीआई के अम्पायरों के पैनल और नियमों के तहत कराई जाएगी। थर्ड अंपायर की व्यवस्था भी होगी, जो कैमरों की मदद से फैसले लेने में सहयोग करेगा। प्रेस वार्ता में कई पदाधिकारी और खिलाड़ी उपस्थित रहे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular